मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बारिश में नहीं डराएगी ड्रेन जलभराव से मिलेगी मुक्ति

08:20 AM Nov 03, 2023 IST
रोहतक में बृहस्पतिवार को लिंक ड्रेन के आरसीसी कार्य का शुभारंभ करते सरपंच ओम प्रकाश जसिया, एसडीओ उदयभान सांगवान। -हप्र

रोहतक, 2 नवंबर (हप्र)
दशकों से जसिया गांव के हजारों लोगों सहित क्षेत्र के 6 से अधिक गांवों के लिए परेशानी का सबब बनी काहनी- जसिया लिंक ड्रेन की सूरत जल्द बदलने वाली है। इस लिंक ड्रेन को सीमेंट कंक्रीट (आरसीसी) से बनाया जायेगा। सरकार से प्रोजेक्ट मंजूर होने के बाद बृहस्पतिवार को गांव के सरपंच ओम प्रकाश जसिया ने सिंचाई विभाग के एसडीओ उदयभान सांगवान के साथ मिलकर आरसीसी से होने वाले नवनिर्माण की आधारशिला रखी और ड्रेन निर्माण का कार्य भी शुरू करवा दिया गया। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। काहनी-जसिया लिंक ड्रेन आईसीसी से बनने के बाद हर साल होने वाले जलभराव की समस्या के समाधान की उम्मीद जगी है। बताया गया है कि 5 करोड़ की लागत से एक साल में आरसीसी लिंक ड्रेन का निर्माण कार्य पूरा होगा। गौर हो कि यह लिंक ड्रेन गांव घिलौड़ खेड़ा, काहनी, रिठाल, जसिया, ब्राह्मणवास, बसंतपुर, धामड़ और चमरिया समेत कई गांवों के बरसाती पानी का जरिया है, लेकिन दशकों से इस ड्रेन की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया और कभी राहत के लिए बनाई गई यह ड्रेन हजारों लोगों की परेशानी का कारण बनती चली गई।

Advertisement

सीएम से लेकर अफसरों को बताया महत्व

सरपंच ओमप्रकाश जसिया ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ संपर्क किया और इस समस्या का स्थाई समाधान खोजने पर ध्यान देते हुए लिंक ड्रेन को आरसीसी से पक्का करने का प्रोजेक्ट तैयार करवाया। सरपंच ने बताया कि जिस वक्त यह प्रोजेक्ट बनाया गया उससे पहले राज्य का फ्लड एजेंडा पास हो चुका था। ऐसे में सरपंच ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और चीफ इंजीनियर बिजेंद्र नारा से लेकर इंजीनियर इन चीफ सतबीर कादियान के दफ्तरों तक पहुंचे।

Advertisement
Advertisement