हाईवे पर जलभराव से बचने के लिए बनेगा नाला
गुरुग्राम, 18 जुलाई (हप्र)
हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में दिल्ली- जयपुर हाईवे पर बारिश के दिनों में होने वाले खतरनाक जलभराव के समाधान के लिए बादशाहपुर नाले के साथ-साथ एक ढका हुआ नाला भी बनाने का फैसला किया है जो आज मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल है।
इसका शिलान्यास करते हुए कृषि और कल किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने गुरुग्राम में 237 करोड़ 50 लाख 5 हजार 187 रूपए लागत की 34 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में जीएमडीए द्वारा वाटिका चौक, सोहना रोड से एनएच 48 तक व एसपीआर पर ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने के लिए लेग चार के निर्माण से शहर में होने वाले जलभराव में करीब 20 प्रतिशत की राहत मिलेगी।
वहीं सिंचाई विभाग की गोल्फ़ कोर्स रोड से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भौंडसी होते हुए गांव दमदमा तक ट्रीटेड वेस्ट वाटर की सप्लाई के लिए पीसीसी दबाव वाली पाइपलाइन बिछाने की परियोजना के पूर्ण होने पर गांव दमदमा में स्थित झील को टूरिस्ट स्पॉट बनाने में काफी सहयोग मिलेगा।
171 करोड़ की 06 परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री द्वारा आज आमजन को समर्पित परियोजनाओं में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की 144 करोड़ की तीन परियोजनाएं शामिल हैं। जिसमें वाटिका चौक, सोहना रोड से एनएच 48 तक व एसपीआर पर ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने के लिए लेग चार का निर्माण व गांव बेहरामपुर व बसई में एसटीपी व डब्ल्यूटीपी पर 33 व 66 केवी के सब स्टेशन के निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी। इनमें सिंचाई विभाग की 27 करोड़ की तीन परियोजनाएं शामिल हैं।
जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने नगर निगम, मानेसर की 66 करोड़ की लागत से तैयार 28 परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।
राव इंद्रजीत सिंह ने जिलावासियों को दी बधाई
केंद्रीय राज्य मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम को मिली 237 करोड़ 50 लाख 5 हजार 187 रूपए लागत की 34 परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए जिलावासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम मानेसर क्षेत्र में शामिल विभिन्न गांवों को 10 नए बूस्टिंग स्टेशन मिलने से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था बेहतर बनेगी। साथ ही सात गांवों में सीवरेज की योजनाएं भी धरातल पर साकार हुई है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के माध्यम से वाटिका चौक, सोहना रोड से एनएच 48 तक व एसपीआर पर ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने के लिए लेग चार का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह गांव बेहरामपुर व बसई में एसटीपी व डब्ल्यूटीपी पर 33 व 66 केवी के सब स्टेशन के निर्माण की आधारशिला रखी गई है।