मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऑनलाइन कार्यशाला में डॉ. विजय चावला ने पेश की हिंदी की 7 गतिविधियां

06:38 AM Jan 23, 2025 IST

कैथल, 22 जनवरी (हप्र)
आरोही स्कूल ग्योंग में हिंदी प्राध्यापक डॉ. विजय चावला ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नयी दिल्ली में (सेतु सामग्री) के निर्माण कार्य हेतु पांच दिवसीय ऑनलाइन हाइब्रिड मोड में कार्यशाला चल रही है। डॉ़ विजय चावला ने बताया कि बुधवार को उन्होंने सेतु सामग्री के निर्माण कार्य के लिए आयोजित कार्यशाला में हिंदी की विभिन्न दक्षताओं की सात गतिविधियां प्रस्तुत की हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सेतु सामग्री हेतु आकलन संबंधी गतिविधियां तैयार करते समय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार खेल में शिक्षा के दृष्टिकोण को भी ध्यान में रखा गया है। सेतु सामग्री निर्माण में आकलन गतिविधियों का उद्देश्य सीखने के लिए आकलन ही निर्धारित किया गया है। तैयार की गई गतिविधियों में व्याकरण के खेल विशेषण आकर्षण का बिंदु रहे। सभी अन्य प्रतिभागियों ने उनके नवाचारी प्रयासों की खूब प्रशंसा की है।

Advertisement

Advertisement