For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीजीआई रोहतक की डाॅ. उर्मिल चावला बनी डब्लूओएस इंडिया इलाइट रनरअप

07:05 AM Oct 11, 2024 IST
पीजीआई रोहतक की डाॅ  उर्मिल चावला बनी डब्लूओएस इंडिया इलाइट रनरअप
ऑफथैलमोलोजी कान्फ्रेंस में पहली बार आयोजित ब्यूटी पेजेंट में डब्लूओएस इंडिया इलाइट रनरअप बनी डाॅ. उर्मिल चावला को सम्मानित करती पीजीआईएमएस रोहतक की कुलपति डाॅ. अनीता सक्सेना एवं अन्य। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 10 अक्तूबर (हप्र)
वूमेन ऑफथेलमोलोजिकल सोसायटी की वार्षिक कांफ्रेंस में आयोजित ब्यूटी पेजेंट में पीजीआईएमएस रोहतक की कल्चरल क्लब की अध्यक्ष डाॅ. उर्मिल चावला रनर अप रहीं। कांफ्रेंस का आयोजन दिल्ली में हुआ जिसमें देश-विदेश से 500 से अधिक वूमेन आॅफथेलमोलॉजिस्ट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पीजीआईएमएस रोहतक के क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. आरएस चौहान ने बताया कि आरआईओ से भी डाॅ. मनीषा राठी, डाॅ. मनीषा नाडा और डाॅ. उर्मिल चावला ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और साइंटिफिक पेपर प्रस्तुत किये। डाॅ. उर्मिल चावला जो पीजीआईएमएस रोहतक की कल्चरल क्लब की अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि कल्चरल प्रोग्राम में अलग-अलग राज्यों के नृत्य प्रस्तुत किए गए एवं आॅफथैलमोलोजी कांफ्रेंस में पहली बार एक ब्यूटी पेजेंट का आयोजन हुआ, जिसमें अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में करीब बीस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें पहले रेम्प वाॅक व इंट्रोडक्शन राउंड हुआ, जिसके बाद 10 प्रतिभागी सेमीफाइनल राउंड तक पहुंचे। तीसरा राउंड प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का राउंड था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement