मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

डॉ. सुनीत कटोच ने किया दुर्लभ बीमारी का सफल आॅपरेशन

08:03 AM Sep 11, 2024 IST

रामपुर बुशहर, 10 सितंबर (हप्र)
रामपुर बुशहर के खनेरी स्थित महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर हॉस्पिटल में बतौर जनरल सर्जन सेवाएं दे रहे डॉ. सुनीत कटोच ने 52 वर्षीय एक व्यक्ति का दुर्लभ बीमारी ‘अमायांड हर्निया’ का सफल ऑपरेशन किया है। उक्त व्यक्ति पेट के निचले हिस्से में दर्द और अंडाशय में सूजन की समस्या पर गत दिवस रामपुर बुशहर के खनेरी स्थित अस्पताल में दाखिल हुआ था। डॉ. सुनीत कटोच ने बताया कि ऑपेरशन के बाद उक्त मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि खनेरी अस्पताल में इस तरह की बीमारी का यह पहला ऑपरेशन है। डॉ. सुनीत कटोच ने बताया कि यह एक प्रकार का असामान्य हर्निया होता है। इस तरह की बीमारी केवल 0.1 प्रतिशत लोगों में ही होती है तथा बच्चों में इसके होने की ज्यादा संभावना होती है।

Advertisement

Advertisement