डा. सुमित यादव का सेना में मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयन
रेवाड़ी, 4 नवंबर (हप्र)
जिले के गांव बगथला निवासी डा. सुमित यादव का भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। शुरुआत में वे श्रीनगर में ज्वॉइन करेंगे तथा बाद में लखनऊ में अपनी ट्रेनिंग पूरी करेंगे। इसके बाद उन्हें भारतीय सेना में कैप्टन (मेडिकल ऑफिसर) के रूप में कमीशन दिया जाएगा। डॉ. सुमित ने अपने तीसरे प्रयास में इसके लिए इंटरव्यू व मेडिकल पास करके 27 वर्ष की उम्र में यह चयन हासिल किया है। सेना चिकित्सा कोर में उन्हें गांव का पहला मेडिकल ऑफिसर होने का गौरव प्राप्त हुआ है। सेना ने सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाएं के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बीते जुलाई माह में भर्ती निकाली थी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस या पीजी की डिग्री मांगी गई थी तथा इसके लिए चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल टेस्ट रखा गया था। वर्तमान में शहर के सेक्टर-4 में रह रहे सुमित शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई रेवाड़ी से पूरी की है तथा सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है।