मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डा. एसएस बेनीवाल एचएमसी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

10:16 AM Jul 03, 2023 IST
उकलाना में डा. एसएस बेनीवाल को सम्मानित करते विधायक असीम गोयल व स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी अनुपमा। -निस

उकलाना मंडी/बरवाला (निस)

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करने के लिए हरियाणा मेडिकल काउंसिल द्वारा चिकित्सक दिवस पर पुलिस डीएवी स्कूल, अंबाला सिटी के ऑडिटोरियम में गत दिवस एचएमसी एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बतौर मुख्यातिथि तथा अंबाला सिटी के विधायक असीम गोयल, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी अनुपमा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। समारोह में स्थानीय बीके अस्पताल के संचालक डा. एसएस बेनीवाल को ग्रामीण क्षेत्र में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सम्मानित किया गया। विधायक असीम गोयल व स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी अनुपमा ने उनको स्मृति चिंह व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि डा. एसएस बैनीवाल रोहतक पीजीआई के रजिस्ट्रार भी रह चुके हैं और नरवाना व बरवाला के सरकारी अस्पताल में एसएमओ के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वे लायंस क्लब बरवाला सिटी के दो बार प्रधान भी रह चुके हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अवार्डएक्सीलेंसएचएमसीबेनीवालसम्मानित