डॉ. सोनिका बांसल बनीं नगर कौंसिल तपा की अध्यक्ष
09:14 AM Sep 10, 2024 IST
Advertisement
बरनाला, 9 सितंबर (निस)
एसडीएम डॉ. पूनमप्रीत कौर के नेतृत्व में सोमवार को नगर कौंसिल तपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया। इस दौरान डॉ. सोनिका बांसल को अध्यक्ष और रिशु बांसल को उपाध्यक्ष चुना गया। पार्षद अमनदीप कौर ने डॉ. सोनिका बांसल के नाम की सिफारिश की और सर्वसम्मति से सोनिका बांसल को अध्यक्ष बना दिया गया। बता दें कि नगर काैंसिल के चुनाव को लेकर काफी समय से सियासी खींचतान चल रही थी, आखिरकार विधायक लाभ सिंह उगोके के नेतृत्व वाले डॉ. सोनिका बांसल गुट की जीत हो गई। इस मौके पर तहसीलदार राकेश कुमार, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, डीएसपी तपा गुरविंदर सिंह भी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement