मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नागरिक अस्पताल में डॉ. सोनिया ने किया केयर कम्पेनियन कार्यक्रम का शुभारंभ

01:36 PM Jun 17, 2023 IST

गुरुग्राम, 16 जून (हप्र)

Advertisement

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत गुरुग्राम जिला स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, हरियाणा की महानिदेशक डा. सोनिया त्रिखा ने सेक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल में केयर कम्पेनियन कार्यक्रम का उदघाटन किया। यह कार्यक्रम नूरा फाउंडेशन द्वारा प्रदेश में आरंभ हुआ था। इस कार्यक्रम के पहले चरण में मैटरनिटी वार्ड, लेबर वार्ड व निकू की नर्सिंग आफिसर को डिलवरी माताओं, स्तन-पान माताओं और उनके परिजनों के खानपान, रहने-सहने आदि की जानकारी दी गई। डॉ. सोनिया त्रिखा ने अस्पताल में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को अपना कार्य निष्ठा व ईमानदारी से करने के लिए कहा।

उन्होंने केयर कम्पेनियन कार्यक्रम के बारे में बताया कि डिलीवरी माताओं, स्तनपान माताओं को डिलीवरी के बाद होने वाली बीमारियों से दोबारा भर्ती की दर को कम कराना है। अभी तक इस प्रोग्राम की गुरुग्राम मे 7 नर्सिंग ऑफिसरों को ट्रेनिंग दी गई है और 2877 माताओं को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ सीजनी भटनागर ने भी हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए केयर कम्पेनियन कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ. विरेन्द्र यादव, प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश गर्ग, डॉ. मनीष राठी, नीरज यादव, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement