पीजीआई रोहतक के नए निदेशक डॉ. सिंघल ने संभाला कार्यभार
रोहतक, 23 नवंबर (निस)
पीजीआई रोहतक के नए निदेशक डॉ. एसके सिंघल ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। अपनी नियुक्ति के बाद उन्होंने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य पीजीआईएमएस को देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों में शामिल कराना रहेगा। डॉ. सिंघल ने वर्ष 1982 में पीजीआई चंडीगढ़ से एमबीबीएस और 1987 में वहीं से एमडी की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 1989 से पीजीआई में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए, 2008 में वह सीनियर प्रोफेसर बने और 2021 से निश्चेतन विभाग के अध्यक्ष रहे। डॉ. सिंघल पीजीआईएमएस में कार्डियक सर्जरी शुरू करने वाली टीम के सदस्य रहे हैं और हरियाणा में पहली हृदय सर्जरी कराने का श्रेय भी उनके नाम है। इसके अलावा, डॉ. सिंघल एमडीयू और यूएचएसआर में भी विभिन्न दायित्वों पर कार्यरत रहे हैं और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 118 से अधिक पब्लिकेशन भी कर चुके हैं। उन्हें डॉक्टर्स प्राइड अवार्ड 2022 और हेल्थकेयर अवार्ड 2024 समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।