डाॅ. संजय कुमार को मिला बेस्ट टीचर व सोशल वर्कर अवार्ड
08:26 AM Jan 24, 2025 IST
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को डाॅ. संजय कुमार को बेस्ट टीचर एजुकेटर व प्रेरणादायी सोशल वर्कर ऑफ द ईयर का अवार्ड देती फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री। -हप्र
गुरुग्राम, 23 जनवरी (हप्र)
सामाजिक सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले डाॅ. संजय कुमार को बेस्ट टीचर एजुकेटर व प्रेरणादायी सोशल वर्कर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है। डाॅ. संजय कुमार को यह अवार्ड फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने दिया।
बिजो बिजनेस अवार्ड्स एंड एक्सपो समारोह में मूलरूप से गांव डलिहारा जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के रहने वाले (वर्तमान में गुरुग्राम में रह रहे) डा. संजय कुमार को इस समारोह में बेस्ट टीचर एजुकेटर व प्रेरणादायी सोशल वर्कर ऑफ दा ईयर के लिए नामित किया गया। युवाओं को बढ़ावा देने, स्टार्टअप बिजनेस को बढ़ावा देने, व्यापार में नए दृष्टिकोण से प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग देशों से सोशल वर्कर, विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, बिजनेसमैन, फिल्मी हस्तियां मौजूद रहीं।
Advertisement
Advertisement