For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति बने डॉ. संजय कौशिक, कार्यभार संभाला

10:07 AM Jun 18, 2025 IST
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति बने डॉ  संजय कौशिक  कार्यभार संभाला
मंगलवार को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय कौशिक कार्यभार संभालते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 17 जून (हप्र)
हरियाणा राजभवन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. संजय कौशिक को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति नियुक्त किया है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जीनियस ब्रेन और एचआरडी मिशन, दिल्ली द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा सम्मान पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षाविद प्रोफेसर संजय कौशिक ने आज गुरुग्राम यूनिवर्सिर्टी के वाइस चांसलर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वह यूनिवर्सिटी के तीसरे वीसी बने हैं। फिलहाल वाईएमसीए के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर के पास यह अतिरिक्त कार्यभार, पिछले कुलपति प्रो. दिनेश कुमार का कार्यकाल समाप्त होने के बाद 27 जनवरी से देख रहे थे।
प्रोफेसर संजय कौशिक ने पदभार संभालने के बाद कहा कि विश्वविद्यालय को वैश्विक पहचाना दिलाना उनका प्रमुख उद्देश्य होगा। यूनिवर्सिटी को नैक मान्यता के लिए तैयार करना और चल रहे शैक्षणिक एवं बुनियादी ढांचे की विकास परियोजनाओं को गति देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल रहेगा। नवनियुक्त कुलपति डॉ. संजय कौशिक पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी बिज़नेस स्कूल में प्रोफेसर हैं। उन्हें 35 वर्ष का शैक्षणिक, प्रशासनिक अनुभव है। डॉ. कौशिक उत्तर पश्चिमी क्षेत्र, आईसीएसएसआर में 7 वर्ष मानद डायरेक्टर भी रहे।
डॉ. कौशिक पीयू में पीएल टंडन चेयर प्रोफेसर ऑफ स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट और डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल (डीसीडीसी) के पद संभाल रहे थे। प्रो. कौशिक कई विश्वविद्यालयों की कार्यकारी परिषद/ बीओएस/ बीओसी/ शैक्षणिक परिषद के सदस्य भी रहे हैं। डॉ. संजय कौशिक यूबीएस के चेयरपर्सन, बिजनेस मैनेजमेंट और कॉमर्स फैकल्टी के डीन, सीनेट के मनोनीत सदस्य, पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय के डीन फैकल्टी आफ मैनेजमेंट जैसे पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कुलपति के मार्गदर्शन में 35 विद्यार्थी पीएचडी चुके है और 6 रिसर्च स्कॉलर शोधरत हैं।
कुलपति डॉ. संजय कौशिक को प्रबंधन, शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिभा स्पंदन सोसायटी, शिमला द्वारा हिम रत्न- 2023 पुरस्कार; एसोसिएशन ऑफ रिसर्च एंड एडवांस्ड स्टडीज, पंजाब द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन बेस्ट टीचर और अनुसंधान पुरस्कार-2020 ; पीसीएमए, पंजाब द्वारा पीसीएमए युवा शोधकर्ता पुरस्कार-2015 दिये जा चुके है। इस मौके पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. संजय अरोड़ा, वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सुशील तोमर, पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. राजीव कुमार समेत विवि. के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement