डॉ. आरएस चौहान प्रमोट, चीफ मेडिकल ऑफिसर बने
06:39 AM Aug 13, 2024 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 12 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने सीनियर डॉक्टर आरएस चौधरी को चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) के पद पर प्रमोट किया है। 2012 से चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित एमएलए हॉस्टल डिस्पेंसरी में बतौर एसएमओ (सीनियर मेडिकल ऑफिसर) कार्यरत डॉ़ चौहान मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों, विधायकों व अधिकारियों का भी उपचार करते हैं। पीजीआई चंडीगढ़ के साथ समन्वय बनाने की जिम्मेदारी भी उन्हें दी गई है। प्रमोशन के साथ ही उनके नियुक्ति आदेश भी जारी किए हैं। वे एमएलए हॉस्टल डिस्पेंसरी में ही पहले की तरह कार्यरत रहेंगे। उनके साथ डॉ़ अलकनंदा मलिक, डॉ़ जितेंद्र सिंह, डॉ़ सर्वजीत कुमार, डॉ. रिता कालड़ा को भी सीएमओ बनाया गया है।
Advertisement
Advertisement