मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डॉ रेड्डीज ने कनाडा में पेश की कैंसर की दवा

08:53 PM Sep 02, 2021 IST

हैदराबाद, 2 सितंबर (एजेंसी)डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लि. ने बृहस्पतिवार को कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली अपनी दवा रेड्डी-लेनलिडोमाइड कनाडा के बाजार में उतारने की घोषणा की। रेड्डी-लेनलिडोमाइड रेवलिमिड (लेनलिडोमाइड) कैप्सूल का जेनरिक संस्करण है। कंपनी ने कनाडा के स्वास्थ्य नियामक हेल्थ कनाडा से मंजूरी मिलने के बाद दवा पेश की है। हैदराबाद की दवा कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रेड्डी-लेनलिडोमाइड कनाडा में पेश की जाने वाली अपनी तरह की पहली जेनेरिक दवाओं में से एक है। डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज कनाडा के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक विनोद रामचंद्रन ने कहा, ‘कनाडा के बाजार में रेड्डी-लेनलिडोमाइड दवा को पेश करना, वहां के मल्टीपल मायलोमा और मायलोडिसप्लास्टिक सिंड्रोम (एमडीएस) मरीजों के लिए सस्ती दवाओं तक पहुंच प्रदान करने की हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दिखाता है।’ रेड्डी-लेनलिडोमाइड कैप्सूल 2.5 मिलीग्राम, 5 मिलीग्राम, 10 मिलीग्राम, 15 मिलीग्राम, 20 मिलीग्राम, और 25 मिलीग्राम में उपलब्ध है।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
कनाडाकैंसररेड्डीज