डाॅ. रामगोपाल ने 205वीं बार किया रक्तदान
08:01 AM Mar 11, 2025 IST
शाहाबाद मारकंडा (निस)
Advertisement
शाहाबाद के राम गोपाल शर्मा जन कल्याण को समर्पित एक अनन्य समाजसेवी है। वह अब तक 205 बार स्वैच्छिक रक्तदान करके कई लोगों की जान बचा चुके हैं। 205वां रक्तदान आज उन्होंने मोहड़ी स्थिति आदेश अस्पताल में किया, जहां जीवन लाल को तुरंत रक्त की आवश्यकता थी। जब उनसे पूछा गया कि इतनी अधिक बार रक्तदान करने के कारण आप के स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव कैसा रहा तो उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ताउन्होंने युवा पीड़ी को संदेश दिया कि सभी युवाआें को जरुरतमंद लोगों को रक्तदान की मदद करनी चाहिए।
Advertisement
Advertisement