डा. रामगोपाल शर्मा लघु वृद्धाश्रम चला कर रहे जनसेवा
शाहाबाद मारकंडा, 15 जनवरी (निस)
4 अप्रैल, 1960 को शाहाबाद में जन्मे डा. रामगोपाल शर्मा को समाजसेवा क्षेत्र में शाहाबाद में ही नहीं अपितु देश, प्रदेश में भी गौरव प्राप्त है। किसी से जान न पहचान, बस एक मैसेज पर खून देने पहुंच जाते हैं। डा. रामगोपाल ने दशकों पूर्व रक्तदान की खुशबू शुरुआती वर्षों में यत्र-तत्र, सर्वत्र पहुंचाने का कार्य किया और अब तक वह रिकार्ड 204 बार स्वैच्छिक रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने अपनी पत्नी अनिता शर्मा के साथ निजी खर्च से नगर में एक लघु वृद्धाश्रम भी संचालित कर रखा है। डा. शर्मा की दिनचर्या प्रात: निराश्रित, जरूरतमंद लोगों के घरों में जाकर उनके घरद्वार पर नि:शुल्क दवाइयां देने व उपचार से शुरू होती है। विकास मंच फाउंडेशन के प्रधान राजेश सिडाना, पूर्व पार्षद ललित भार्गव, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल सुनील गुप्ता, प्रो. डा. देवराज शर्मा खरींडवा, प्रो. लक्ष्मी प्रसाद भारद्वाज, शास्त्री उत्तम प्रसाद ने जिला कुरुक्षेत्र के उपायुक्त से अनुरोध किया है कि डा. शर्मा की जनसेवाओं को देखते हुए इन्हें हरियाणा सरकार द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित करवाने बारे निर्णय लें। इससे पूर्व उपायुक्त आरएस बांसवाल के होते डा. शर्मा को दो बार जिला स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।