डाॅ. राजेश शर्मा ने संभाला स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का कार्यभार
धर्मशाला, 1 जुलाई (निस)
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का कार्यभार डाॅ. राजेश शर्मा ने मंगलवार को संभाल लिया। इससे पहले धर्मशाला शिक्षा बोर्ड कार्यालय पहुंचने पर उनका ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया । इस मौके पर डाॅ. राजेश शर्मा ने कहा कि सीएम ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में और गुणात्मक सुधार किया जाएगा। गौर हो कि चेयरमैन का पद पिछले ढाई सालों से खाली चल रहा था। बता दें कि श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज कांगड़ा के सीएमडी डॉ. राजेश शर्मा के कई सामाजिक संस्थाओं का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। डॉ. राजेश शर्मा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता व प्रोफेशनल कांग्रेस के हिमाचल चैप्टर के चेयरमैन भी रह चुके हैं। डॉ राजेश शर्मा पार्टी के हिमाचल इकाई के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं।