मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डाॅ. राजीव कुमार को जेसी बोस विवि के कुलसचिव की जिम्मेदारी

06:54 AM Jan 17, 2025 IST
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को वाईएमसीए के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार कुल सचिव नियुक्त किए जाने के बाद स्टाफ सहयोगियों के साथ। -हप्र

फरीदाबाद, 16 जनवरी (हप्र)
हरियाणा सरकार ने जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार सिंह को विश्वविद्यालय का कुल सचिव नियुक्त किया है। इस संबंध में हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय द्वारा डॉ. राजीव कुमार सिंह को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वर्तमान में डा. सिंह गुरुग्राम विश्वविद्यालय गुरुग्राम में भी कुलसचिव का कार्यभार संभाल रहे हैं। डॉ. राजीव कुमार सिंह ने आज उप कुलसचिव डॉ. मेहा शर्मा से कार्यभार लिया है, जो पूर्व कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार गर्ग के सेवानिवृत्ति होने के बाद 14 अगस्त 2023 से कार्यवाहक कुलसचिव के रूप में यह दायित्व निभा रही थीं। कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने डॉ. राजीव कुमार सिंह को विश्वविद्यालय के कुलसचिव के रूप में उनकी नई भूमिका के लिए बधाई दी है। डॉ. राजीव कुमार सिंह ने अपनी नियुक्ति पर राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर कुलपति के वरिष्ठ सलाहकार प्रो. संदीप ग्रोवर, डीन इंस्टीट्यूशंस प्रो. मुनीश वशिष्ठ, प्रो. कोमल भाटिया, कार्यशाला अधीक्षक डॉ. विवेक शर्मा, उप कुलसचिव मनीष गुप्ता, सचिन गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement