डॉ.प्रोमिला सुहाग की पुस्तक बिजनेस कम्युनिकेशन का हुआ विमोचन
07:51 AM Aug 18, 2023 IST
भिवानी के वैश्य महाविद्यालय में डॉ. प्रोमिला सुहाग की पुस्तक बिजनेस कम्युनिकेशन का विमोचन करते स्टाफ के सदस्य।- हप्र
भिवानी, 17 अगस्त (हप्र)
स्थानीय वैश्य महाविद्यालय भिवानी के स्वपोषित विभाग की निर्देशक डॉ.प्रोमिला सुहाग द्वारा लिखित चौथी पुस्तक बिजनेस कम्युनिकेशन का विमोचन समारोह महाविद्यालय प्रांगण में हुआ। मुख्य रूप से वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरत्न गुप्ता, महासचिव डॉ.पवन बुवानी वाला, वैश्य महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के महासचिव सुरेश गुप्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल, महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ.हरिकेश पंघाल एवं वैश्य महाविद्यालय भिवानी के स्वपोषित विभाग की निर्देशिका डॉ.प्रोमिला सुहाग उपस्थित रहे।
इस मौके पर लेखिका डॉ.प्रोमिला सुहाग ने बताया कि यह पुस्तक बीबीए, बीसीए, बीकॉम, एमकॉम के पाठ्यक्रमानुसार विद्यार्थियों को समर्पित की गई है।
Advertisement
Advertisement