मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डाॅ. पायल छाबड़ा ने सेना की पैरा परिवीक्षा में हासिल की मैरून बेरट

08:30 AM Sep 16, 2023 IST

कलायत, 15 सितंबर (निस)
उपमंडल निवासी डाॅ.पायल छाबड़ा ने बतौर महिला सर्जन भारतीय सेना स्पेशल फोर्स की पैरा परिवीक्षा में मैरून बेरट हासिल की है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली वे भारत की पहली शल्य चिकित्सक हैं। मेजर डाॅ.पायल छाबड़ा ने 17 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित एयर फोर्स ट्रेनिंग स्कूल से प्रशिक्षण शुरू किया था। करीब दो माह की चुनौतीपूर्ण ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षण की प्रक्रियाओं से गुजरते हुए बृहस्पतिवार देर शाम यह मुकाम पाया। पायल के पिता डा.राजेंद्र छाबड़ा और माता डा.वीना छाबड़ा ने बताया कि वर्तमान में वे लेह लद्दाख आर्मी अस्पताल में शल्य चिकित्सक विशेषज्ञ के रूप में तैनात हैं। यहां सेवाएं देते हुए उनका पैरा परिवीक्षा की ट्रैनिंग के लिए चयन हुआ। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (एएमसी) में सर्जन होते हुए बेहद कठिन और जटिल प्रशिक्षण की ठानी। इसमें मानसिक और शारीरिक रूप से कड़े श्रम से गुजरना पड़ता है।

Advertisement

Advertisement