डाॅ. ओपी सैनी को मिला विशेष सम्मान
कैथल (हप्र) : शैक्षिक जगत में उच्च मुकाम हासिल करने वाले डॉ. ओपी सैनी आज अनगिनत उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं। समाज और विद्यार्थियों में विशेष लोकप्रिय डॉ. ओपी सैनी कैथल ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के शिक्षा जगत में अपनी खास पहचान बनाए हुए हैं। डॉ. सैनी ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को साझा करते हुए कहा कि आरकेएसडी कॉलेज उनकी कर्मभूमि रहा है। इस कॉलेज में सन 1990 से हिंदी विभाग में कार्यरत डॉ. सैनी को हाल ही में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा करियर एडवांस स्कीम के तहत प्रोफेसर पद से नवाजा गया है। वे अपने महाविद्यालय के पहले ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें यह गौरव हासिल हुआ है। केवल प्रोफेसर पद ही नहीं बल्कि यूजीसी द्वारा हिंदी पत्रकारिता में महिलाओं की भूमिका विषय को लेकर मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम करने वाले वे अपने क्षेत्र के पहले शिक्षक भी हैं।