डॉ. नवीन रोहिल्ला ने ब्रह्मकुमारीज सेंटर में मनाया रक्षाबन्धन
07:05 AM Sep 01, 2023 IST
Advertisement
होडल, 31 अगस्त (निस)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय आश्रम होडल में रक्षाबंधन पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी नेता डॉक्टर नवीन रोहिल्ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं। इस अवसर पर सभी विशिष्ट अतिथियों ने रक्षाबंधन पर अपने-अपने विचार रखे तथा डॉक्टर नवीन रोहिल्ला ने रक्षाबंधन का महत्व समझाते हुए सभी आत्मीय भाई बहनों से समाज में उनके सकारात्मक योगदान के विषय में चर्चा की। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मा ईश्वरीय आश्रम से जुड़े हुए सभी दिव्य भाई बहनों का तिलक कर राखी बांधी तथा शिव बाबा का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बीके शालू , संचालिका बीके पूनम , बीके सोनिया , कमल खन्ना , मदन भाई , चंद्र किशोर मंगला , ओम प्रकाश , दीनदयाल गुप्ता , शिव हरी , मुकेश गर्ग , नवल पंडित , उम्रदराज , रामवीर चौहान आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement