मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नरेश को मिला प्रतिष्ठित सम्मान

11:03 AM Oct 14, 2024 IST
बरेली में डॉ. नरेश को प्रतिष्ठित राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण-2024 पुरस्कार से सम्मानित करते श्री राम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के पदाधिकारी। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़) 13 अक्तूबर (हप्र)
श्री राम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट (एसआरएमएस), बरेली ने शहर के साहित्य जगत की जानी-मानी हस्ती डॉ. नरेश को प्रतिष्ठित राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण-2024 पुरस्कार से सम्मानित किया है। बीते कई दशकों से साहित्य और अध्यात्म के क्षेत्र में डॉ. नरेश के अद्वितीय योगदान के मद्देनजर यह सम्मान दिया गया है। यह सम्मान समारोह यूपी के बरेली में ट्रस्ट के ‘श्रद्धांजलि समारोह’ के दौरान डॉ.नरेश को प्रदान किया गया।
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में आधुनिक साहित्य के पूर्व प्रोफेसर और चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नरेश एक प्रसिद्ध और नामवर उर्दू कवि हैं, जिनके साहित्य में योगदान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया गया है। उनके पास उर्दू और हिंदी में पोस्टग्रेजुएट डिग्री है और उन्होंने इन दोनों भाषाओं की कविता पर पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है। इस सम्मानित अवॉर्ड को प्राप्त करने पर अपने विचार साझा करते हुए डॉ. नरेश ने कहा कि ‘यह सम्मान, राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण ट्रस्ट की, उन व्यक्तियों को सम्मानित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, और जो इसके संस्थापक श्री राम मूर्ति जी की भावना और दृष्टि को मूर्त रूप देते हैं।’
डॉ. नरेश को भारत सरकार की ओर से ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उनकी कविता पुस्तक ‘खुशबू का सफर’ के लिए उन्हें अखिल भारतीय मीर एकेडमी अवॉर्ड के साथ-साथ यूपी उर्दू एकेडमी का अवॉर्ड भी मिला।

Advertisement

Advertisement