डॉ. नलिनी गुप्ता को एनएएलसीकॉन 2024 में आईएसएलसी अवार्ड से सम्मानित
07:58 AM Oct 06, 2024 IST
एआईआईएमएस ऋषिकेश में शनिवार को आयोजित समारोह में प्रोफेसर डॉ. नलिनी गुप्ता को सम्मानित करते आयोजक। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement
चंडीगढ़, 5 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
पीजीआई के साइटोलॉजी और स्त्री रोग पैथोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. नलिनी गुप्ता को एआईआईएमएस ऋषिकेश में आयोजित एनएएलसीकॉन, भारतीय लंग कैंसर अध्ययन समाज (आईएसएसएलसी) के 15वें वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने फेफड़ों की साइटोपैथोलॉजी के अभ्यास में बदलते रुझान पर दो दशकों से अधिक की यात्रा विषय पर एक प्रेरक ओरेशन प्रस्तुत की। उनका भाषण देशभर के फेफड़ों के ऑन्कोलॉजिस्ट, विकिरण ऑन्कोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट और पैथोलॉजिस्ट के बीच अत्यंत लोकप्रिय रहा। इस सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर (डॉ.) दिगंबर बेहरा और डॉ. दिव्या खोसला ने की, जिन्होंने डॉ. गुप्ता के कार्यों की सराहना की। इस सम्मान ने डॉ. गुप्ता के फेफड़ों की साइटोपैथोलॉजी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान को उजागर किया है।
Advertisement
Advertisement