मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘भविष्य की चुनौतियों, अवसरों का गहरा ज्ञान रखते थे डॉ़ मुखर्जी’

09:34 AM Jun 25, 2024 IST

जगाधरी, 24 जून (निस)
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रविवार शाम सेक्टर-17 स्थित शक्ति केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने डॉ़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने कहा कि डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भारतीय राजनीति और समाज में उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण और समय से आगे की सोच के लिए जाना जाता है। उनके जीवन और कार्यों ने दिखाया कि वे न केवल अपने समय के मुद्दों को समझते थे, बल्कि भविष्य की चुनौतियों और अवसरों का भी गहरा ज्ञान रखते थे। निश्चल चौधरी ने कहा कि देश और समाज के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कितना नुकसान पहुंचा सकती है, इसको हमारे कई दार्शनिक समाजसेवियों ने दशकों पहले समझ लिया था। एक देश और एक विधान का मंत्र देने वाले डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए मिसाल पेश की। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, महामंत्री प्रियांक शर्मा, अंकित गोयल, शक्ति केंद्र प्रमुख धर्म चंद बिंदल, नरेश गुप्ता, नकुल गोयल, पीयूष गोगियांन, दीपक शर्मा, सुनीता शर्मा, रंजू वालिया मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement