डॉ. मार्कंडेय आहूजा बने रोटरी क्लब ऑफ प्रधान, रोहतक नैक्सट की शुरुआत
रोहतक, 24 अगस्त (हप्र)
रोटरी क्लब ऑफ रोहतक एवं रोटरी क्लब ऑफ रोहतक नैक्सट द्वारा दिल्ली रोड पर स्थित एक निजी होटल में आयोजित उम्मीद-ए-शहर रोटरी क्लब ऑफ रोहतक एवं रोटरी क्लब ऑफ रोहतक नैक्सट ज्वाइंट इंस्टालेशन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दोनों के लोगों ने नया रोटरी क्लब ऑफ रोहतक नैक्सट की शुरुआत की। समारोह में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय एवं गुरुग्राम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. मार्कंडेय आहूजा को सर्वसम्मति से रोटरी क्लब ऑफ रोहतक का प्रधान चुना गया। समारोह के मुख्य अतिथि डिस्टि्रक्ट गर्वनर जितेन्द्र गुप्ता, डिस्टि्रक्ट गर्वनर 25-26 डा. रवि गुगनानी, रोटरी क्लब आॅफ रोहतक के प्रधान डा. मार्कंडेय आहुजा, डा. संजीव वधवा, नैक्सट के प्रधान अपूर्व नरूला, इंस्टालेशन चेयरमैन राजेश जैन, सचिव राकेश जैन, हनिष महेन्द्रू, सचिव कर्ण मखीजा, रितेष सिंहपुनिया ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। परंपरा के मुताबिक पूर्व प्रधान संजीव वधवा ने नये प्रधान डा. मार्कंडेय आहुजा व डा. अपूर्व नरूला, सचिव हनिष महेन्द्र ने नये सचिव राकेश जैन, कर्ण मखीजा को रोटरी काॅलर पिन पहनाकर वर्ष 2023-24 का कार्यभार सौंपा। दोनों क्लब के द्वारा बनाये गये नये सदस्यों को पिन लगाकर रोटरी क्लब का सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर डॉ. अंजू आहूजा, डॉ. रमन जीत, रोमेश विग, एसके जैन, डीएस बधवार, डॉ. एसएल वर्मा, डॉ. अरुण नरूला, डॉ. आरके चौधरी, संजीव वाधवा, हनीश महेंद्रू, डॉ. अजीत पाल, डॉ. जेपी अरोड़ा व अन्य मौजूद रहे।