मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डॉ. लठवाल व डॉ. दीपिका बने सर्वश्रेष्ठ वाईआरसी काउंसलर

08:46 AM Feb 24, 2025 IST

रोहतक, 23 फरवरी (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की यूथ रेडक्रॉस समिति द्वारा जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से सीडीओई सेमिनार हॉल में आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय युवा रेडक्रॉस शिविर संपन्न हो गया।
समापन सत्र में चंडीगढ़ से भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मानवीय सरोकारों से युवाओं को जोड़ने के लिए युवा रेडक्रॉस के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने वाईआरसी वालंटियर्स को सामुदायिक सेवा में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और एक जिम्मेदार समाज को आकार देने में निस्वार्थ सेवा के महत्व पर जोर दिया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण और खेल निदेशक प्रो. रणदीप राणा ने समापन सत्र की अध्यक्षता की।
इस मौके पर प्रो. अंजू धीमान ने बताया कि समापन सत्र में शिविर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। राजकीय महाविद्यालय सांपला के डॉ. दीपक लठवाल को सर्वश्रेष्ठ वाईआरसी काउंसलर (पुरुष) और वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ की डॉ. दीपिका यादव को सर्वश्रेष्ठ वाईआरसी काउंसलर (महिला) चुना गया। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में एमडीयू की ज्योति सैनी (माइक्रोबायोलॉजी विभाग) ने प्रथम, बी.ए. एलएलबी ऑनर्स (कानून विभाग) की कीर्ति ने दूसरा और सरकारी कॉलेज बादली के दक्ष और एमकेजेके कॉलेज रोहतक की प्रीति (बीए अंतिम वर्ष) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

भाषण प्रतियोगिता में अनुष्का प्रथम

भाषण प्रतियोगिता में अनुष्का (पं. एनआरएस कॉलेज, रोहतक) प्रथम, नितिका नासा (सियास्टे, झज्जर) दूसरे तथा कीर्ति बी.ए. एलएलबी ऑनर्स (कानून विभाग), एमडीयू तीसरे स्थान पर रही। लकी स्टार प्रतियोगिता में तन्नु, वैश्य आर्य शिक्षण महाविद्यालय, बहादुरगढ़ ने प्रथम, हिमांशु ने दूसरा तथा भव्या, पं. एनआरएस कॉलेज, रोहतक ने तीसरा स्थान पाया। यूटीडी, एमडीयू के अमन को पुरूष वर्ग में तथा राजकीय महिला महाविद्यालय की नेहा को महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ वाईआरसी स्टूडेंट कोआर्डिनेट चुना गया। एमडीयू के वाणिज्य विभाग के मोहम्मद शाकिर को सर्वश्रेष्ठ युवा पुरूष वर्ग तथा फार्मेसी विभाग, एमडीयू की पलक को सर्वश्रेष्ठ युवा महिला वर्ग में चुना गया।

शिविर में गतिविधियों का ब्योरा दिया

वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान ने शिविर में आयोजित की गई गतिविधियों का ब्योरा दिया। वाईआरसी काउंसलर डॉ. कविता ने मंच संचालन किया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर ने समन्वयन एवं संचालन सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन वाईआरसी काउंसलर डॉ. कपिल मल्होत्रा और डॉ. धीरज खुराना ने किया तथा वाईआरसी स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शाकिर और नेहा गुप्ता ने आयोजन सहयोग दिया।

Advertisement

Advertisement