मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डॉ लता सुरेश की पुस्तक का विमोचन

07:28 AM Sep 08, 2023 IST
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र शोध पद्धति पर डॉ लता सुरेश द्वारा लिखी पुस्तक का विमोचन करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम (हप्र)

Advertisement

शोध पद्धति विषय पर एक प्राधिकृत पुस्तक आईआईसीए मानेसर की फैकल्टी डॉ. लता सुरेश ने लिखी है, जिसका विमोचन जयपुर में रविवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया। इस उत्कृष्ट प्रकाशन का शीर्षक ‘अनवीलिंग द पाथ टू नाॅलेज एक्सप्लोरिंग रिसर्च थ्योरी एंड डिजाइन’ है। जिसका उद्देश्य शोधकर्ताओं को उनकी शोध क्षमता और समझ को बढ़ाने में मदद करना है। इस पुस्तक, जिसे डॉ. लता सुरेश ने सतर्कता से रचा है, उन्होंने अपने शैक्षिक, शोध, और सार्वजनिक सेवा में बहुमत अनुभव का संयम रखते हुए उसका उपयोग किया है। यह पुस्तक प्रमुख पुस्तक विक्रेताओं और ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट के माध्यम से प्रिंट रूप में उपलब्ध है। डॉ. सुरेश एक शिक्षक, प्रशिक्षक, शोधकर्ता हैं, और सरकारी संगठन में काम कर रही हैं। 30 वर्षों की प्रतिष्ठित करियर के साथ, उन्होंने शिक्षा प्रशिक्षण और शोध में महत्वपूर्ण योगदान किए हैं।

Advertisement
Advertisement