डा. गुणतास गिल सेवा सम्मान अवार्ड से सम्मानित
शाहाबाद मारकंडा, 21 दिसंबर (निस)
मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एमडी डा. गुणतास सिंह गिल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में असाधारण व उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए सेवा सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अंबाला में समाजसेवी संस्थाओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा सेवा सम्मान अवार्ड डा. गुणतास सिंह गिल को सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बतौर एमडी सेवाएं दे रहे डा. गुणतास सिंह गिल निरंतर नि:शुल्क मेडिकल कैंपों का आयोजन अंबाला व कुरुक्षेत्र जिले के अनेक गावों व शहर में करवा रहे हैं और जिसका भरपूर लाभ जनता को मिल रहा है। वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार आदेश मेडिकल कॉलेज नये चिकित्सक तैयार कर रहा है, जो कि समाज में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मजबूत कड़ी हैं। आदेश के एमडी डा. गुणतास सिंह गिल ने कहा कि आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल सदैव मानवता की भलाई के लिए काम करता रहेगा।