मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डाॅ. बंसल के 22 नशामुक्ति केंद्र सरकार के आदेशों पर सील

06:31 AM Jan 15, 2025 IST

बरनाला, 14 जनवरी (निस)
31 दिसंबर 2024 को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब के विभिन्न हिस्सों में 22 नशामुक्ति केंद्र को चलाने वाले चंडीगढ़ के रहने वाले डॉ. अमित बंसल पर केस दर्ज किया था। 2 जनवरी, 2025 तो उनको गिरफ्तार किया गया था। मामले में विभाग ने ड्रग इंस्पेक्टर लुधियाना रूपप्रीत कौर को भी केस में सह आरोपी बनाया था। आरोप है कि डॉ. बांसल द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्रों में नशा छुड़ाने की गोलियों का दुरुपयोग हो रहा था और ये ऐसे लोगों और नशे के आदी लोगों को बेची जा रही थीं, जिनका नाम नशामुक्ति केंद्रों की सूची में नहीं था। मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई में बरनाला में डाॅ. बंसल के बरनाला मनोरोग अस्पताल एवं नशामुक्ति केंद्र को पुलिस ने सील कर दिया। इस मौके पर बरनाला के नायब तहसीलदार अमित कुमार भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई की अस्पताल स्टाफ को पहले से ही भनक लग गई थी जिसके चलते आनन-फानन में अस्पताल स्टाफ ने पहले ही सामान को बाहर निकाल दिया था। स्टाफ ने पहले से ही सूचना पाकर बोर्ड लगा दिया गया कि ‘अस्पताल बंद है’।
इसके साथ ही डाॅ. अमित बंसल के पंजाबभर में स्थित 22 नशामुक्ति केंद्रों को सरकार के आदेशों पर सील कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement