डॉ. बलबीर सिंह ने राजिंदरा अस्पताल में निर्बाध बिजली आपूर्ति के दिये आदेश
08:58 AM Jul 22, 2024 IST
Advertisement
संगरूर, 21 जुलाई (निस)
पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. बलबीर सिंह ने पावरकाम के सीएमडी इंजी. बलदेव सिंह सरां, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग डॉ. अवनीश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक और लोक निर्माण के विद्युत विंग के गिरीश साहनी एवं अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में चूंकि मरीजों के जीवन रक्षक उपकरण बिजली से चलते हैं, इसलिए बिजली बंद नहीं होनी चाहिए, जिसके लिए सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली निगम द्वारा राजिंदरा अस्पताल को बिजली सप्लाई के लिए पहले 66-66 के.वी. की दो लाइनों सहित 11 के.वी एक और अतिरिक्त लाइन डाली जाएगी।
Advertisement
Advertisement