For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अवैध कब्जा करने की नीयत से लगायी डा. अंबेडकर की प्रतिमा, केस दर्ज

07:13 AM May 25, 2024 IST
अवैध कब्जा करने की नीयत से लगायी डा  अंबेडकर की प्रतिमा  केस दर्ज
Advertisement

जगाधरी, 24 मई (निस)
जगाधरी क्षेत्र के गांव हुंडेवाला में जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से कुछ लोगों ने बाबा साहिब डा. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी । विरोध करने पर जमीन मालिक गुलाबगढ़ निवासी अजय कुमार को जान से मारने की धमकी दी। आरोप गांव के ही 60-70 लोगों पर लगा है। शहर जगाधरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
गांव गुलाबगढ़ निवासी अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने 6 अप्रैल को गांव हुंडेवाला में 32 कनाल दस मरले जमीन खरीदी थी। यह जमीन गोबिंदपुरी निवासी राकेश शर्मा से खरीदी थी। उसने बताया कि इस जमीन में वह चारदीवारी करा रहे थे। तभी वहां पर गांव हुंडेवाला के 70-80 लोग पहुंच गए। उसका आरोप है कि इन्होंने दीवार बनाने का काम रुकवा दिया। पुलिस ने जमीन से संबंधित दस्तावेज मांगे तो 27 मई तक का समय लिया गया। उसका आरोप है कि इसके बावजूद बुधवार की रात को गांव हुंडेवाला के प्रधान मामचंद, महेंद्र, गिरधारी, भूषण, चंदाराम, राम सिंह, बिट्टू, सतप्रकाश, रामचंद्र, देवीचंद, विक्की, गोल्डी, निंदी, सलिंद्रो, तारावती, बाबूराम, प्रीतो, बाला आदि 60-70 लोगों ने जमीन पर बाबा साहिब की प्रतिमा रख दी। शिकायतकर्ता यह पता लगने पर कुछ लोगों के साथ जमीन पर पहुंचा और विरोध किया। जिस पर आरोपितों ने धमकी दी। उसका कहना है कि आरोपियों उसे धमकाते हुए कहा कि यदि प्रतिमा को हाथ लगाया तो जान से मार देंगे। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। थाना शहर जगाधरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×