भाटला में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा दूसरी बार की खंडित, केस दर्ज
हिसार, 27 जून (हप्र)
एससी समाज के सामाजिक बहिष्कार के लिए चर्चित हांसी के निकटवर्ती भाटला गांव में कुछ शरारती तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी। घटना की सूचना मंगलवार सुबह एससी समाज को मिली तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर आई और मामले की जांच की। भाटला के सामाजिक बहिष्कार के मामले के पीड़ितों के एडवोकेट रजत कल्सन ने कहा कि पिछले साल 17 सितंबर में भी डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को जातिवादी मानसिकता के लोगों ने खंडित कर दिया था तथा इस बारे में गांव के युवकों ने एफआईआर दर्ज कराई थी परंतु उक्त एफआईआर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज तक आरोपियों का पता भी नहीं लगाया गया है। इसी के चलते प्रतिमा को खंडित करने वालों के हौसले बुलंद हुए तथा उन्होंने दूसरी बार इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद गांव के एससी समाज के सुनील दहिया, अमिताभ दहिया व अन्य लोगों ने पुलिस को औपचारिक शिकायत दी जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।