डॉ. अंबेडकर ने उपेक्षितों को दिया समान अधिकार : सनी दुआ
समराला, 15 अप्रैल (निस)
देश के संविधान निर्माता और दूरदर्शी विद्वान डॉ. भीमराव अंबेडकर ने न केवल अपने समय में बल्कि आने वाले समय के लिए भी समाज द्वारा उपेक्षित लोगों को भारतीय संविधान में समान अधिकार देकर समाज में बराबरी का दर्जा दिलाया और उन्हें सिर उठाकर चलने का हक दिलाया। ये विचार आज यहां कांग्रेसी पार्षद और नगर प्रधान सनी दुआ ने प्रधान धरमजीत सिंह की अगुवाई में डॉ. भीमराव अंबेडकर मिशन वेलफेयर सोसाइटी समराला द्वारा आयोजित डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर सोसाइटी के प्रधान धरमजीत सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर कुश्ती में अपनी पहचान बना चुके किरनदीप सिंह बौंदली को सोसाइटी की ओर से सम्मानित किया गया। समारोह में पार्षद सनी दुआ (नगर प्रधान, कांग्रेस समराला), डॉ. जसदेव सिंह (एसएमओ माछीवाड़ा साहिब), इंदरजीत सिंह (एडवोकेट लुधियाना), पार्षद सेवा सिंह और अमरजीत सिंह बालियो ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।