मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंजा डीपीएस करनाल का पंडाल

08:13 AM Nov 28, 2023 IST
करनाल में सोमवार को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत विद्यार्थी हाथों में बैनर लिए हुए।-हप्र

करनाल, 27 नवंबर (हप्र)
दिल्ली पब्लिक स्कूल करनाल के वार्षिक उत्सव अनुगूंज में स्कूली बच्चों ने मंच पर वह कर दिखाया, जिसे करने के लिए कई सालों की मेहनत और तजुर्बें की जरूरत होती है। स्कूली बच्चों ने वार्षिक उत्सव में जब मंच से शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म से लेकर देश की आजादी के लिए फांसी पर झूलने तक की कहानी का मंचन किया, तो अभिभावकों के साथ साथ मुख्यातिथि व अन्य ने तिरंगे को लहराते हुए ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाकर देशभक्ति का परिचय दिया। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सुमन मदान ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।
दिल्ली पब्लिक स्कूल करनाल में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान मनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस से अंडर सेक्रेटरी सुनील कुमार मुख्यातिथि व रेस्लर बबीता फोगाट विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए और कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रो. वाइस चेयरमैन स्वाति अग्रवाल व प्रिंसिपल डॉ. सुमन मदान ने अतिथियों का स्वागत किया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान करनाल की मेयर रेणुबाला गुप्ता, आईजी करनाल एसके गुप्ता, एसपी करनाल शशांक सावन, एम्स के प्रोफेसर डॉ. अविनाश आनंद, डॉ. श्याम सुंदर शर्मा एवं एचपीएससी के प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान सुरेश चंद्र विशेषतौर पर मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम मयंक हाशमी के कुशल निर्देशन में किया गया।

Advertisement

Advertisement