मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जलोड़ी जोत टनल के निर्माण के लिए 3000 करोड़ की डीपीआर केंद्र को भेजी : विक्रमादित्य

07:32 AM Apr 17, 2025 IST

रामपुर बुशहर, 16 अप्रैल (हप्र)
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज बंजार के निकट गत दिवस क्षतिग्रस्त हुए मंगलौर ब्रिज स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर एक सप्ताह के भीतर बेली ब्रिज का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कर दिया जाएगा। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज अपने बंजार दौरे के दौरान औट-लूहरी नेशनल हाईवे नंबर -305 पर बने मंगलौर क्षतिग्रस्त ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को ब्रिज निर्माण के लिए उचित दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि 1 सप्ताह के भीतर मंगलौर में बेली ब्रिज को तैयार कर जनता को सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मंगलौर में स्थायी ब्रिज निर्माण के लिए शिमला से लोक निर्माण विभाग की टेक्निकल विंग की टीम ने भी निरीक्षण किया है और नए ब्रिज निर्माण के लिए केंद्र सरकार से पत्राचार किया है। उन्होंने कहा कि औट-लुहरी नेशनल हाईवे नंबर -305 को डबल लेन बनाने के लिए भी केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे आने वाले समय में केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद नेशनल हाईवे-305 को डबल लाइन करने का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जलोड़ी जोत टनल निर्माण के लिए भी 3000 करोड़ रुपए की डीपीआर स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी गई है जिससे आने वाले समय में बंजार व आनी विधानसभा क्षेत्र और रामपुर बुशहर का क्षेत्र वर्षभर यातायात के लिए बहाल रहेगा। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे 305 में घियागी से लेकर बंजार तक साढ़े आठ करोड़ रुपए
की लागत से टायरिंग का कार्य किया जाएगा तथा बंजार से लेकर औट तक नेशनल हाईवे-305 में पैच वर्क के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र के लोगों को यातायात के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी बंजार, तीर्थन घाटी, जीभी घाटी प्रसिद्ध है। ऐसे में यहां पर आने वाले सैलानियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है।

Advertisement

Advertisement