प्रदूषण नियंत्रण के लिए डीपीआर को मंजूरी, सिटी बस सेवाओं के विस्तार पर चर्चा
गुरुग्राम, 28 नवंबर (हप्र)
प्रदेश सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए वित्त पोषित ‘हरियाणा स्वच्छ वायु परियोजना’ के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। इसके बाद, जीएमडीए कार्यालय में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) के अध्यक्ष पी. राघवेंद्र राव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें गुरुग्राम और फरीदाबाद में सिटी बस सेवाओं को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की गई।
इस परियोजना का उद्देश्य प्रदूषण से निपटना और राज्य में सतत विकास को बढ़ावा देना है। यह परियोजना विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित की जा रही है और इसके पहले चरण के लिए 3,600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद को प्राथमिक फोकस क्षेत्र के रूप में चुना गया है।
बैठक में जीएमडीए और एफएमडीए के अधिकारियों ने सिटी बस सेवाओं के विस्तार के लिए मौजूदा योजनाओं पर चर्चा की। जीएमडीए ने सेक्टर 48 में नया बस डिपो बनाने के अलावा 154 नए बस क्यू शेल्टर बनाने की योजना बनाई है। फरीदाबाद में भी 310 बस क्यू शेल्टर विकसित किए जाएंगे। ई-बसों के बेड़े को बढ़ाने के लिए जीएमडीए और एफएमडीए दोनों शहरों में 400 नई ई-बसों की खरीद की योजना बना रहे हैं। एचएसपीसीबी के अध्यक्ष ने कहा कि ई-बसों की चार्जिंग की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बिजली आपूर्ति की योजना बनानी चाहिए।