For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई तट पर फंसी दर्जनों व्हेल

06:33 AM Apr 26, 2024 IST
पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई तट पर फंसी दर्जनों व्हेल
फोटो : रॉयटर्स
Advertisement

मेलबर्न (एजेंसी)

Advertisement

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया तट के किनारे दर्जनों व्हेल फंसी हैं और वन्यजीव अधिकारी उन्हें बचाने के प्रयास में जुटे हैं। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पार्क एवं वन्यजीव सेवा ने एक बयान में बताया कि लंबे फिन वाली 50 से 100 व्हेल मछलियां डन्सबरो के निकट टोबी इनलेट पर फंसी हुई हैं। बयान के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ बायोडायवर्सिटी, कंजरवेशन एंड एट्रैक्शन और पर्थ चिड़ियाघर के कर्मियों को इन व्हेल के बचाव के लिए तैनात किया गया है। डन्सबर्ग दक्षिणी पर्थ से 285 किलोमीटर दूर एक तटीय शहर है। अधिकारियों ने कहा, ‘हम जानते हैं कि लोग मदद करना चाहते हैं लेकिन हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वह डीबीसीए कर्मियों के दिशानिर्देशों के बिना जानवरों को बचाने की कोशिश न करें क्योंकि इससे उन्हें चोट आ सकती है और जानवरों को परेशानी हो सकती है, जिस कारण पूरा बचाव अभियान प्रभावित हो सकता है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement