For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्जनों गाड़ियां टकराई, कई घायल

07:27 AM Jan 04, 2025 IST
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्जनों गाड़ियां टकराई  कई घायल
गुरुग्राम-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को धुंध के कारण टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 3 जनवरी (हप्र)
कोहरे के कारण शुक्रवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नूंह में भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दौरान गुरुग्राम की तरफ से अलवर की ओर जाने वाली 10-12 गाड़ियां आपस में टकरा गई। टक्कर में कार, ट्रक, ट्राला, कंटेनर सहित कई अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचा है। हादसा इतना भयानक था कि कई गाड़ियां तो जमीन से काफी ऊंचे उछलकर इस मार्ग के किनारे खेतों में जाकर गिर गई।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है। कुछ लोग घायल बताये जा रहे हैं। जिनका नजदीकी अस्पतालों में इलाज जारी है। वहीं हादसे के शिकार कई वाहनों के परखच्चे उड़ गये हैं। साथ ही कई वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम था। इस कारण यह हादसा हुआ। हादसे की खबर के बाद पड़ोसी ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है।
कोहरे की वजह से कतार में चल रहे वाहन एक दूसरे से काफी कम दूरी पर चल रहे थे जिससे करीब दर्जनभर वाहन एक-दूसरे के पिछले हिस्से से टकरा गए। वाहनों की रफ्तार अगर तेज होती तो कई लोगों की जान जा सकती थी। मौसम की पहली ही धुंध में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर यह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इससे सबक लेते हुए वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। इन दिनों में हादसा होने का खतरा बना रहता है। लिहाजा कोहरे में बहुत ही संभलकर वाहन चलाना चाहिए।
फ़िरोजपुरझिरका के डीएसपी अजायब सिंह ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में तथा मार्ग को सुचारू करने के साथ-साथ कार्रवाई में जुट गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement