मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दर्जनों सड़कें बंद, कई बांधों के फ्लड गेट खुले

12:36 PM Jun 25, 2023 IST

मुख्य अंश

Advertisement

  • शिमला 99.2 मिमी बरसात
  • हिमाचल में भूस्खलन बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त

ज्ञान ठाकुर/निस

Advertisement

शिमला, 24 जून

हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून की पहली ही बारिश ने लोगों को डरा दिया है। राज्य में बीती देर रात से हो रही बरसात से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस दौरान हो रही भारी से अति भारी वर्षा से जहां दर्जनों सड़कें बंद हो गई है वहीं तीन स्थानों पर टीब बसें सड़क से बाहर लटक गई, हालांकि इन घटनाओं में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। आज मंडी के कटौला में अति भारी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान कटौला में 163.3, सिहुंता में 160, कसौली में 145, कांगड़ा में 143.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान शिमला में भी भारी वर्षा हुई। शिमला में आज सुबह 99.2, मशोबरा में 76.5, गोहर में 81, पंडोह में 74, सुंदरनगर में 70 और पच्छाद में 65 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। सिरमौर के ही जट्टोंन बैराज में अत्यधिक पानी आ जाने के कारण बैराज के तीन गेट अचानक खोलने पड़ गए। इस कारण बैराज के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को बैराज के निचले इलाकों में नदी से दूर रहने की सलाह दी है और किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से सम्पर्क करने को कहा है। राजधानी शिमला में भारी बारिश ने लोगों को हिला कर रख दिया। शिमला के कृष्णा नगर में मलबे की चपेट में आने से चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। भारी बारिश के कारण नाले में आये अत्यधिक पानी से कृष्णानगर में ही मजदूरों का एक ढारा भी बह गया। राजधानी के सिमिट्री रोड में निर्माणाधीन ढली सुरंग का मलवा गिर जाने से तीन गाड़ियां मलबे में दब गई।

अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल में मानसून से पहले ही हो रही भारी से अति भारी वर्षा का दौर अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज और कल राज्य के आठ ज़िलों शिमला, कांगड़ा, मंडी, चम्बा, बिलासपुर और सिरमौर में भारी से अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सतलुज, रावी, ब्यास और अन्य सहायक नदियों के कैचमेंट क्षेत्रों में भी भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।

तीन जगह सड़क से लटकी बसें

शिमला जिला के ही चौपाल क्षेत्र में दता मोड़ के पास राज्य पथ परिवहन निगम की एक बस से दूसरी सड़क पर गिर गई। इस दुर्घटना में बस के ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भारी वर्षा के चलते सिरमौर के नाहन जमटा सड़क पर राज्य पथ परिवहन निगम की बस पर एक पेड़ गिर गया। हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। सिरमौर के ही राजगढ़-खैरी मार्ग पर पंजाब रोडवेज की एक बस सड़क पर हुए भूस्खलन से फिसल कर हवा में लटक गई। यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

बस के ब्रेक हुए फेल

मंडी के रामनगर में राज्य पथ परिवहन निगम की एक बस के ब्रेक फेल हो गए। इसके बावजूद ये बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई। बस में 34 लोग सवार थे। मंडी में ही पंडोह डैम के पास हुए भूस्खलन के कारण मंडी-मनाली सड़क एक घंटे से अधिक समय बंद रही। इस कारण इस सड़क पर लंबा जाम लग गया।

लाखों का नुकसान

हमीरपुर (निस) : जिला में मानसून आने से पहले हो रही लगातार दूसरे दिन बारिश के कारण लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड को लाखों का नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ संजय कटोच ने बताया कि विभाग को लगभग 25 लाख का नुकसान हुआ है, जिसमें कई जगह सड़कें भारी बारिश के कारण धंस गई। विद्युत बोर्ड में भी बिजली के पोल गिरने और विद्युत तारों के टूटने से अब तक लगभग 4 लाख 70 हजार रुपए का नुकसान हो चुका है।

Advertisement
Tags :
दर्जनोंबांधोंसड़कें