पंडवाला गांव के दर्जनों परिवार भाजपा में शामिल
जीरकपुर, 14 मई (हप्र)
भाजपा प्रत्याशी प्रणीत कौर के चुनाव प्रभारी एसएमएस संधू लगातार बैठकें कर चुनाव प्रचार तेज कर रहे हैं और लोगों को भाजपा से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हलके के गांव पंडवाला में दर्जनों परिवार कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल छोड़कर संधू के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
पंडवाला गांव के मोहित सैनी, बहादुर सिंह, फूल चंद, अर्जन सिंह, अजमेर सिंह, मेवा सिंह, बलबीर सिंह, प्यारा सिंह, जसविंदर सिंह, जगदीप सिंह, जागीर सिंह, सुखचैन सिंह, जोगा सिंह, रवि कुमार, रामलाल, नाजर सिंह, कृष्ण कुमार, रामकुमार का एसएमएस संधू ने गर्मजोशी से स्वागत किया और पार्टी में उचित सम्मान का आश्वासन दिया। संधू ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करता है और लोगों ने मोदी का समर्थन करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि लोग भलीभांति जानते हैं कि उज्ज्वल भविष्य का विजन सिर्फ नरेंद्र मोदी के पास है। इसी लिए लोग 4 जून को तीसरे कार्यकाल की शुरुआत का ऐतिहासिक दिन देखने को उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की भुजाओं को मजबूत करने के लिए प्रणीत कौर को कामयाब करना बहुत जरूरी है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष देव राणा समेत बड़ी संख्या में गांववासी मौजूद थे।