मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

वाटर गार्ड की मौत पर जताया संदेह

08:01 AM Aug 21, 2024 IST

मंडी (निस) : शहर से सटे मझवाड़ क्षेत्र के गांव बिणु निवासी घनश्याम की 14 अगस्त को हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु पर उनके बेटे भूपेंद्र ने कड़ी जांच की मांग की है। भूपेंद्र के साथ पंचायत मझवाड़ के प्रधान अमर सिंह चंदेल, उप प्रधान हरीश कुमार और अन्य गांववासियों ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त कर मृतक के परिजनों व प्रतिनिधिमंडल में शामिल पंचायत प्रतिनिधियों व वकीलों को विश्वास दिलाया कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि वाटर गार्ड घनश्याम 14 अगस्त को मझवाड़ से घूघता जंगल में बने जल शक्ति विभाग के टैंक से पानी छोड़ने के लिए सुबह घर से निकले और उसके पश्चात हर रोज की भांति खाना खाने के लिए घर नहीं लौटे । उन्होंने फोन भी नहीं उठाया। संदेह के आधार पर परिवारजन ढूंढते हुए वहां पहुंचे तो शाम के वक्त उन्हें जंगल में सड़क के नजदीक मृत पाया। पुलिस को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि मृतक के अंतिम संस्कार के पश्चात जब परिवारजनों ने उनका मोबाइल चेक किया तो उससे चार नंबर डायल करने का पता चला। परिवारजनों ने पुलिस से इन नंबरों के मालिकों से गहन जांच पड़ताल करने का अनुरोध किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्षता से छानबीन जारी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement