For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तीसरी बार बनेगी डबल इंजन सरकार: राजेश नागर

10:11 AM Sep 19, 2024 IST
तीसरी बार बनेगी डबल इंजन सरकार  राजेश नागर
तिगांव से भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर का गांव जसाना में स्वागत करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 18 सितंबर (निस)
तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हरियाणा की डबल इंजन की भाजपा सरकार ही बना सकती है। पिछले दस सालों के शासनकाल में इतने विकास कार्य खट्टर-नायब सरकार में हुए है। इतने इससे पहले कभी नहीं हुए। इन कामों को देखते ही लोगों ने हरियाणा में भाजपा को तीसरी बार सरकार बनाने का मन बना लिया है। वह आज गांव जसाना में अपने समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोध्िात कर रहे थे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका पगड़ी बांधकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया और अपने समर्थन का भी ऐलान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपने देखा है कि पिछली सरकारों ने नेताओं ने अपने और अपने चमचों के काम किए। जनता के काम नहीं किए।
आज भाजपा सरकार में योग्यता और आवश्यकता को देखकर लोगों को अवसर मिल रहे हैं तो वह भाजपा की अंत्योदय भावना के तहत मिल रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश को सुशासन दे रहे हैं। हम इस सुशासन को अंतिम घर तक ले जाने में लगे हैं। आप लोग आने वाले 5 अक्तूबर को भाजपा के कमल निशान वाले ईवीएम बटन को दबाकर तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाएं। इस अवसर पर पूर्व विधायक पंचायती उम्मीदवार ललित नागर पर तंज कसते हुए कहा कि वो किस बात के लिए आंसू बहा रहे है जबकि वो अपनी पार्टी के ही सगे नहीं हुए। इसलिए उनका टिकट काट दिया गया। वह लोगों को भ्रमित करना छोड़े। राजेश नागर ने कहा कि मुझे डरपोक विधायक बताते हैं। नागर ने कहा कि मैं बड़े अधिकारियों से लेकर जेई तक सभी से स्पीकर पर बात करता हूं क्योंकि मुझे किसी बात का न डर है, न मुझे किसी से कोई बात छुपानी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement