For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

केदारनाथ, यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, चारधाम यात्रा प्रारंभ

07:29 AM May 11, 2024 IST
केदारनाथ  यमुनोत्री धाम के कपाट खुले  चारधाम यात्रा प्रारंभ
रुद्रप्रयाग : चारधाम यात्रा शुरू होने के पहले दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। -प्रेट्र
Advertisement

देहरादून (एजेंसी)

केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट छह माह बंद रहने के बाद शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए और इसी के साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा आरंभ हो गई। दोनों धामों के कपाट सुबह सात बजे खुले और इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपनी पत्नी गीता के साथ केदारनाथ में द्वार खोले जाने की प्रक्रिया के साक्षी बने। ‘बम-बम भोले’ और ‘बाबा केदार की जय’ के उद्घोष के साथ प्रात: सात बजे विधि विधान से विशेष पूजा-अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच केदारनाथ मंदिर का मुख्य द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। इस अवसर पर सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ मंदिर परिसर में मौजूद करीब दस हजार श्रद्धालु भक्ति भाव में डूब गए। कुछ श्रद्धालु परिसर में डमरू के साथ नृत्य करते दिखाई दिए।
प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धालुओं को बधाई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चारधाम यात्रा के अवसर पर श्रद्धालुओं को बधाई दी और कहा कि यह एक ऐसी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा है जिससे लोगों की आस्था और भक्ति को नई स्फूर्ति मिलती है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा के शुभारंभ की बहुत-बहुत बधाई। बाबा केदारनाथ धाम समेत चारों धामों की यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक ऐसी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा है, जिससे उनकी आस्था और भक्ति को नई स्फूर्ति मिलती है। इस यात्रा पर निकले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। जय बाबा भोलेनाथ!’

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×