मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘कांग्रेस की सरकार बनने पर खुलेंगे रोजगार के द्वार’

08:13 AM Oct 01, 2023 IST
करनाल में शनिवार को युवाओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करते कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश गुप्ता। -हप्र

करनाल, 30 सितंबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने इंदिरा कालोनी में युवाओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। रोजगार को लेकर युवाओं में सरकार के प्रति भारी नाराजगी देखने को मिली। पीएम मोदी ने दो करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा किया था, लेकिन प्रधानमंत्री वादा पूरा नहीं कर पाए। युवाओं का कहना है कि पढ़े-लिखे होने के बावजूद उनके पास रोजगार नहीं है। सुरेश गुप्ता ने युवाओं से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही रोजगार के द्वार खुल जाएंगे। कोई भी घर ऐसा नहीं होगा, जिसके पास रोजगार न हो। भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश की जनता के लिए जो समस्याएं खड़ी कर दी हैं, उन सभी का हल कांग्रेस की सरकार में किया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में बिजली के बिल हर महीने जारी किए जा रहे हैं। बिजली बिल की व्यवस्था पहले की तरह हो और दो महीने बाद ही बिल भेजे जाएं। इस मौके पर सुखराम बेदी, संजीव कांबोज, जोगिंद्र वाल्मीकि, राजिंद्र नंबरदार, विजय सैनी, बिट्टू संधु, टोनी कक्कड़, अश्वनी कोचर, राजू जिंदल, विनोद पाल, संजय चंदेल, रोहित जोशी व किशन सोलंकी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement