मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नायब सैनी के नेतृत्व में खुलेंगे विकास के द्वार

11:41 AM Oct 10, 2024 IST
नरवाना में रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते भाजपा के विजयी प्रत्याशी कृष्ण बेदी। -निस

नरवाना, 9 अक्तूबर (निस)
भाजपा के विजयी प्रत्याशी कृष्ण बेदी ने बुधवार को रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार बनते ही नरवाना के विकास के द्वार खोले जाएंगे। पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि नरवाना के लोगों का, सभी कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करता हूं और नरवाना की हर समस्या अब मेरी समस्या है। बहुत जल्द ही नरवाना में विकास कार्य शुरू होंगे तथा जो भी समस्या है सभी का समाधान होगा। विकास की गति तेज होगी। यहां से लगातार तीन बार विपक्ष के विधायक बने। यहां विकास कार्य नहीं हुए बल्कि विकास कार्य रूक गये, जिस कारण लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। चुनाव के दौरान ही हमारी टीम नरवाना के विकास के लिए सर्वे कर रही थी, जिसके लिए हमने योजना बना ली है। मात्र 100 दिनों बाद आपको नरवाना बदला हुआ नजर आएगा। स्वस्थ, स्वच्छ व सुशिक्षित नरवाना नजर आएगा, मेरी टीम ने जो भी वादे नरवाना की जनता से किए है, उन्हें पूरा किया जाएगा। नरवाना की जनता कृष्ण बेदी को हर समय अपने साथ पाएगी । उन्होंने कहा जनता ने मतदान मोदी, मनोहर लाल, नायब सैनी के काम पर दिया है। , सुशासन, बिना पर्ची बिना खर्ची, एमएसपी, हर आदमी को सुशिक्षा देने, 24 घण्टे बिजली देने के नाम पर, बढिया कालेज, बढिया अस्पताल देने के नाम पर मतदान किया। यहां नरवाना के लोग हर गांव से कृष्ण बेदी से मिले व नरवाना शहर के लोग भी मिले लोगों ने फूल मालाओं, स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर कृष्ण बेदी का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सुरेश पांचाल, ईश्वर गोयल, हंसराज समैण, भाजपा नरवाना मण्डल प्रधान प्रमोद शर्मा, भगवान दास मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement