For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भ्रष्टाचार के दरवाजे बंद, सार्वजनिक धन को लूटने से बचाया : सुक्खू

08:06 AM May 29, 2025 IST
भ्रष्टाचार के दरवाजे बंद  सार्वजनिक धन को लूटने से बचाया   सुक्खू
Advertisement

शिमला, 28 मई(हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को कुल्लू जिले के देहूरी में बंजार विकास खंड की 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग की 2238 पात्र महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि अप्रैल 2025 से जून 2025 तक तीन महीने 4500 रुपये प्रति लाभार्थी की दर से बचत खातों में 1 करोड़ 71 हजार की राशि हस्तांतरित कर इस योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार पात्र महिलाओं को चरणबद्ध ढंग से 1500 रुपये प्रतिमाह प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य की सम्पदा के लाभों से वंचित सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने घरेलू कामकाजी महिलाओं को भी इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लाने का निर्णय लिया है ताकि उन्हें भी 1500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जा सकें। उन्होंने कहा कि विधवा महिलाओं की बेटियां भी इस योजना के अन्तर्गत लाभ पाने की पात्र होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता पूछते रहते हैं कि महिलाओं को 1500 रुपये कब मिलेंगे। मैं कहना चाहता हूं कि हमने भ्रष्टाचार के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं और सार्वजनिक धन को लूटने से बचाया है। इसी बचत से हम चरणबद्ध तरीके से महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंजार क्षेत्र में पहले चरण में 2,238 महिलाओं को पेंशन दी जा रही है और आने वाले दिनों में सभी पात्र महिलाओं को यह राशि मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी है अनमोल योजना, शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत ट्रैक सूट के लिए बंजार विकास खंड के 37 लाभार्थियों को 5 लाख 87 हजार रुपये वितरित किए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement