मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

1.80 करोड़ का भुगतान नहीं होने पर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम ठप

07:36 AM May 02, 2025 IST
रेवाड़ी नगर परिषद के भूखंड में खड़ी कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियां। -हप्र

रेवाड़ी, 1 मई (हप्र)। शहर में डोर टू डोर कचरा-कूड़ा कलेक्शन करने वाली एजेंसी ने नगर परिषद द्वारा 1.80 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करने पर कलेक्शन का काम बंद कर दिया है। जिसके चलते शहरवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। एजेंसी मालिक का कहना है कि पिछले 5 माह से नगर परिषद द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण कर्मचारियों की सैलरी नहीं दी जा रही है।
गौरतलब है कि नगर परिषद ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए दयाचरण एंड एजेंसी को ठेका दिया हुआ है। एजेंसी के सुपरवाइजर ओमबीर ने कहा कि उनका लगभग 1.80 करोड़ रुपये का भुगतान पिछले 5 माह से रुका हुआ है। कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी जा रही है। कई बार नगर परिषद को इस बारे में लिखित पत्र दिये गए। लेकिन कोई गौर नहीं हुआ। मजबूर होकर हमें कचरा कलेक्शन का कार्य बंद करना पड़ा। जब उनका बकाया भुगतान हो जाएगा, तभी काम शुरू किया जाएगा।
इस कार्य में लगे कर्मचारी राहुल, गोपाल व राकेश ने कहा कि नगर परिषद द्वारा जल्द से जल्द बकाया का भुगतान किया जाना चाहिए। ताकि उनकी रोजी-रोटी चल सके। सैलरी नहीं मिलने के कारण उनका परिवार चलाना मुशिकल हो गया है। कचरा कलेक्शन का काम बंद होने के साथ-साथ डंपिंग यार्ड व निस्तारण केन्द्र पर भी काम बंद पड़ा है। यदि इस समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा जाएगी।

Advertisement

Advertisement