मैं हूं मोदी का परिवार अभियान से होगा डोर-टू-डोर कैंपेन
10:34 AM Mar 31, 2024 IST
Advertisement
गुरुग्राम, 30 मार्च (हप्र)
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार से मैं हूं मोदी का परिवार अभियान के तहत डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत होगी। व्यापार प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेश संयोजक व प्रदेश सह-प्रमुख प्रचार सामग्री, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति भाजपा हरियाणा नवीन गोयल इस कैंपेन की शुरुआत करेंगे।
अभियान की तैयारियों को लेकर 31 मार्च 2024 को शाम 6.30 बजे गीता भवन न्यू कॉलोनी में बैठक होगी। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल ने बताया कि मैं हूं मोदी का परिवार अभियान के तहत डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत नवीन गोयल द्वारा पटौदी रोड, खांडसा रोड, बसई रोड पर स्थित पुरानी कॉलोनियों से की जाएगी। बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा करते हुए सभी साथियों को चुनाव में जमीनी स्तर पर प्रचार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement