मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दून स्कूल के बच्चों ने बनायी राम मंदिर के प्रतिकृति

10:26 AM Jan 22, 2024 IST
करनाल में श्री राम मंदिर के मॉडल के साथ दून स्कूल विद्यार्थी। -हप्र

करनाल (हप्र)

Advertisement

काछवा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल और कैथल रोड करनाल स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों नेअयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की भव्य मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों ने श्रीराम मंदिर का सुंदर, अनुपम और नयनाभिराम मॉडल बनाया। दून ग्रुप ऑफ स्कूल्ज़ के प्रबंध निदेशक कुलजिन्दर मोहन सिंह बाठ ने भगवान राम के जीवन चरित्र से बच्चों को अवगत करवाया। दून स्कूल के संवेदनशील बच्चों ने सर्वधर्म सद‍्भाव का शाश्वत संदेश भी प्रसारित किया। दून स्कूल प्रबंधन ने 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर अयोध्या में मूर्ति स्थापना से लेकर 17 अप्रैल रामनवमी तक स्कूल की प्रतिदिन की विशेष दैनिक प्रार्थना सभा में भगवान श्रीराम के सम्पूर्ण जीवन चरित्र से बच्चों को अवगत करवाने की घोषणा की।

Advertisement
Advertisement